कथित सेक्युलर पार्टियाेें ने भाजपा से डराकर मुस्लिमाेें का वोट बटाेेरा: कमाल खान

पाकुड़ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने विपक्षी गठबंधन के किसी नेता का न तो कोई वजूद है और न ही उनकी जैसी लोकप्रियता। यह बात झारखंड प्रदेश  अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष  कमाल खान ने कही। 

वे यहां मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय में  आयोजित पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। खान लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनसंपर्क अभियान के लिए  अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सोना खान के साथ पाकुड़  आए हैं । खान ने दावा करते हुुुए कहा कि हमलोग इसबार झारखंड की सभी 14 सीटों  पर भारी बहुमत से जीत रहे हैं।

एक सवाल के जवाब में  कमाल खान ने कहा कि पिछले 70 वर्ष में तमाम तथाकथित सेक्यूलर दलोंं ने मुसलमानों  को जनसंघ और  भाजपा के नाम पर डराकर  वोट बटोरने का काम किया है लेकिन प्रधानमंत्री ने इन पांंच वर्षं  में  मुस्लिम भाइयों  के मन से इस गलतफहमी को काफी हद तक दूर करने सफलता पाई है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा मुस्लिम विरोधी कभी नहीं रहा। सरकार ने रांची में राष्ट्रीय स्तर का  हज हाउस बनवाया।अल्पसंख्यकों के  कब्रिस्तानों  की चाहरदीवारी, मुस्लिम छात्र-छात्राओं  के लिए स्कॉलरशिप  की योजनाएंं भी चलाईं। उन्होंने मीडिया  के जरिए  विपक्ष से सवाल किया कि सच्चर समिति की रिपोर्ट  में अल्पसंख्यकों, खासकर मुस्लिम समुदाय को  आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक स्तर पर सबसे पिछड़ा हुआ बताया गया। इसके लिए जिम्मेदार कौन है। प्रेस वार्ता के दौरान जिला महामंत्री बलराम दूबे, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजूर आलम, मीडिया विभाग के जिला संयोजक सुदीप त्रिवेदी एवं हिसाबी राय आदि मौजूद थे।

This post has already been read 6384 times!

Sharing this

Related posts