Ranchi : सेक्टर 2 स्थित रिशु टेलीकॉम से चोरों ने एक लाख दस हजार नगद सहित 40 लाख का मोबाइल लेकर फरार हो गए। बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे दुकान खुलने पर मामले की जानकारी हुई। फिर दुकान संचालक सुनील कुमार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
और पढ़ें : Afghan,पैसे खत्म होने के कारण,पूर्व मंत्री जर्मनी में बेच रहे हैं पिज्जा, वीडियो वायरल
दुकान संचालक सुनील कुमार ने बताया कि चोरों ने छत पर लगे लोहे का गेट काट कर दुकान में घुसे और मोबाइल व नगद चुरा कर फरार हो गए। चोरों ने आराम से सभी मोबाइल को डब्बा से निकाला और अपने साथ ले गए। मोबाइल का डिब्बा और चार्जर दुकान में छोड़ दिया है। संचालक ने बताया कि कुछ दिन पहले रात के समय सीसीटीवी में शॉर्ट हुआ था, जिस कारण रात के समय सीसीटीवी बंद कर घर जाता था।
इसे भी देखें : चार साल के छोटे बच्चे को थाना प्रभारी ने बेरहमी से पीटा
कल रात भी दुकान बंद करते समय सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया था। हालांकि, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा जांच करने पर चोरो के बारे में जानकारी मिल सकता है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है। एएसपी हटिया विनीत कुमार ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
This post has already been read 24795 times!