बैंकाक : थाइलैंड में मास्क नहीं पहनने पर वहां के प्रधानमंत्री जनरल प्रयुत चान-ओ-चा पर 6000 बात (स्थानीय मुद्रा) का जुर्माना लगाया गया है। प्रधानमंत्री एक बैठक में मास्क लगाए बिना पहुंच गए थे। उनपर लगाया गया जुर्माना भारतीय मुद्रा के हिसाब से 14 हजार 270 रुपये है।
थाईलैंड में कोरोना वायरस की एक नई लहर से हालात बहुत अच्छे नहीं है। थाईलैंड ने 1 मई से अपने नागरिकों को छोड़कर भारत से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
थाईलैंड में सोमवार को कोविड-19 के 2,048 नए मामले सामने आये एवं आठ की मौत हो गई।
स्थानीय समाचार पत्र के अनुसार जनरल प्रयुत पर जुर्माना सोमवार को टीका खरीद सलाहकारों की बैठक में मास्क नहीं लगाने पर लगाया गया।
थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में सोमवार से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। बैंकाक के गवर्नर असविन क्वानमुआंग ने सोमवार को फेसबुक पर पोस्ट किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
प्रधानमंत्री की सोशल मीडिया पर आलोचना होने के बाद अधिकारी हरकत में आए। उनके फेसबुक पेज पर एक बैठक में बिना मास्क देखा गया था। जबकि बाकी सभी ने मास्क पहन रखा था।
This post has already been read 7650 times!