नई दिल्ली: उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की ‘महा विकास अघाड़ी’ के नेता के रूप में उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उद्धव ठाकरे के साथ-साथ एकनाथ शिंदे (शिवसेना), सुभाष देसाई (शिवसेना), जयंत पाटिल (NCP), छगन भुजबल (NCP) और बालासाहेब थोराट (कांग्रेस), नितिन राउत (कांग्रेस) ने शपथ ली.
बता दें कि तीनों पार्टियों के गठबंधन को ‘महाराष्ट्र विकास अघाड़ी’ नाम दिया गया है. तीनों दलों के बीच कई दौर की बैठकों के बाद यह तय किया गया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे होंगे और सिर्फ एक ही डिप्टी सीएम होगा वह भी NCP का. इसके अलावा कांग्रेस को स्पीकर का पद दिया जाएगा. हालांकि अभी तक डिप्टी सीएम और स्पीकर का नाम तय नहीं हो पाया है. सूत्रों की मानें तो NCP नेता अजित पवार (Ajit Pawar) को इस सरकार में भी डिप्टी सीएम का पद मिल सकता है. बता दें कि अजित पवार ने बीजेपी की सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ ली और उसके बाद इस्तीफा देकर वापस एनसीपी में आ गए थे.
इससे पहले ‘महाराष्ट्र विकास अघाड़ी’ का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भी सामने आ गया. NCP प्रवक्ता नवाब मलिक, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और NCP नेता जयंत पाटील ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की जानकारी दी. महाराष्ट्र में नई सरकार के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में किसान, रोजगार, धर्मनिरपेक्ष और विकास की बात की गई. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार सभी जाति प्रांत के लोगों को साथ लेकर आगे चलेगी. किसी भी तरह का भेदभाव किसी के साथ नहीं किया जाएगा. शिवसेना नेता ने बताया कि बारिश पीड़ित किसानों को फौरन मदद दी जाएगी और किसानों का कर्ज तुरंत माफ किया जाएगा.
This post has already been read 6663 times!