अनंतनाग में सीआरपीएफ जवान से आतंकियों ने हथियार छीनने का प्रयास किया
अनंतनाग। अनंतनाग जिले के रैशी बाजार में एक कश्मीरी पंडित परिवार की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवान से आतंकियों ने हथियार छिनने का प्रयास किया। जवान की सतर्कता तथा अन्य सुरक्षाबलों की फौरी कार्रवाई के चलते आतंकियों का यह प्रयास विफल हो गया। । इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया।
और पढ़ें : झारखंड में वर्षों से बिजली की स्थिति ऐसी क्यों : साक्षी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर जिले के रैशी बाजार में रहने वाले कश्मीरी पंडित परिवार की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवान की आखों में अचानक आतंकियों ने मिर्च पाउडर फेंक कर हमला कर हथियार छीनने का प्रयास किया। जवान के शोर मचाने पर घटनास्थल के पास ही तैनात सीआरपीएफ तथा पुलिस के जवान मदद के लिए दौड़े। सुरक्षा बलों को देखकर आतंकी मौके से भाग निकले। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमलावर आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…