‘तानाजी-द अनसंग वॉरियर’ : मराठी गेटअप में बेहद खूबसूरत लग रही है ‘काजोल’

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन अपनी फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग वॉरियर’ को लेकर चर्चा में हैं। अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग वॉरियर’ से काजोल का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। फिल्म में वह तानाजी की पत्नी सावित्री मालुसरे की भूमिका निभा रही हैं। पोस्टर में काजोल खूबसूरत और प्रभावशाली लग रही हैं। एक आदर्श मराठी महिला लुक में काजोल का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग वॉरियर’ का ट्रेलर 19 नवंबर को जारी होगा। अजय देवगन ने ट्विटर पर फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग वॉरियर’ का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया। अजय ने ट्वीट किया- ‘सावित्रीबाई मालुसरे-‘तानाजी के एहसास का सहारा… और उनकी बल की शक्ति। फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग वॉरियर’10 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म तानाजी का ट्रेलर कल आएगा। काजोल ने ट्वीट किया- ‘मैं आपको हारने नहीं दूंगी’, तानाजी का ट्रेलर कल आएगा, फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग वॉरियर’ सिनेमाघरों में 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी।’ निर्देशक ओम राउत ने ट्विटर पर काजोल का पोस्टर शेयर कर लिखा-‘सावित्रीबाई मालुसरे: हर मजबूत आदमी के पीछे एक मजबूत महिला होती है। फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग वॉरियर’ का ट्रेलर कल रिलीज होगा।’ फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया-‘ट्रेलर कल आएगा …’ ‘तानाजी-द अनसंग वॉरियर’ से काजोल का नया पोस्टर .. ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म का ट्रेलर 19 नवंबर को आएगा और फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग वॉरियर’ 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी। फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग वॉरियर’ में अजय देवगन और उनकी पत्नी काजोल 11 साल बाद साथ में दिखेंगे। दोनों ने आखिरी बार फिल्म ‘यू, मी और हम’ में स्क्रीन साझा किया था। फिल्म में अजय देवगन मराठी योद्धा तानाजी मालुसरे की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं सैफ अली खान उदयभान राठौड़ का किरदार निभाएंगे। यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के अगुवा तानाजी मालुसरे की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में 17वीं सदी की कहानी है। तानाजी मशहूर मराठा साम्राज्य में छत्रपति शिवाजी के सेनापति थे। ‘तानाजी-द अनसंग वारियर’ को अजय देवगन, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार प्रोड्यूस करेंगे, जबकि फिल्म के निर्देशक ओम राउत हैं। यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी।

This post has already been read 5648 times!

Sharing this

Related posts