लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव के पास बुधवार की दोपहर मुहर्रम की जुलूस में आ रहा एक ताजिया बिजली की चपेट में आ गया। इस घटना में ताजिया को रिक्शे पर ढो रहे रिक्शा चालक बसंत राम (25) की मौत हो गई । बसंत लातेहार के अमवाटीकर का निवासी था। वहीं घटना में केरु निवासी मोहम्मद सरफुल अंसारी और अरसद अंसारी दोनों पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें लातेहार सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार केरू गांव के मुस्लिम धर्मावलंबी ताजिया जुलूस के साथ लातेहार कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। इसी दौरान बिशुनपुर गांव के पास 11 केवीए का तार झूल रहा था। ताजिया का ऊपरी हिस्सा तार के संपर्क में आया और पूरे ताजिया में करंट दौड़ गया, जिससे बसंत राम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-75 को सदर अस्पताल के निकट जाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि घटना में जो भी दोषी हैं उन पर कार्रवाई की जाए। वहीं मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और घायलों को इलाज का पूरा खर्च सरकार के द्वारा दिया जाए। बाद में एसडीओ सागर कुमार ने आश्वासन दिया कि सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाएगा। इसके बाद लोगों ने जाम हटाया।
This post has already been read 10193 times!