रांची : ज़ेवियर समाज सेवा संस्थान (एक्सआईएसएस), रांची ने यूएस काउंसेल जनरल इन कोलकाता, मेलिंडा एम. पावेक के साथ एक संवाद सत्र का आयोजन मंगलवार को अपने परिसर में किया। मौके पर यूएस काउंसेल जनरल इन कोलकाता के सहयोगी पॉलिटिकल/ इकोनोमिक ऑफिसर, ट्रेविस काबेरली; इकोनोमिक स्पेशलिस्ट संगीता डे चंदा; मीडिया स्पेशलिस्ट दीपा दत्ता एवं फ़ॉरेन सर्विस नेशनल इंवेस्टिगटोर अभिजीत शर्मा भी उपस्थित थे। निदेशक डॉ जोसेफ मरियानुस कुजुर एसजे ने इस संवाद सत्र के लिए एक्सआईएसएस को चुनने के लिए सुश्री मेलिंडा को धन्यवाद दिया। उन्होने समाज सेवा भाव के…
Read More