भारी बारिश से मुंबई बेहाल, रेल सेवा ठप, सड़कों पर जाम…

Maharashtra : शनिवार सुबह से शुरू जोरदार बारिश की वजह से कुर्ला, किंगसर्कल, माटुंगा, सायन, हिंदमाता, दादर आदि इलाकों में जलभराव हो गया है। इन्हीं इलाकों का पानी रेलवे पटरी पर आया, जिससे दादर से कुर्ला तक रेल पटरी डूब गई है। मध्य रेलवे के प्रवक्ता शिवाजी सुतार के अनुसार रेल पटरी डूबने से मध्य रेलवे की सेवा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। यह सेवा रेलवे पटरी से जलनिकासी के बाद फिर से पूर्ववत शुरू की जाएगी। भारी बारिश से किंगसर्कल में रेलवे पटरी के आसपास जलभराव…

Read More