सुधा डेयरी परिसर में कर्मी की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

सुपौल :  जिला मुख्यालय स्थित कोसी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, सुधा डेयरी के परिसर में गुरुवार को एक निजी कंपनी के कर्मी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। बताया गया कि मृतक रामलखन पटना के रहने वाले थे। जो पेस्ट कंट्रोल वर्क पटना के एक कंपनी के कर्मी थे, वो सुधा डेयरी में कीटनाशक के छिड़काव का काम करते थे। बताया गया कि देर रात वो खाना खाकर सोया था लेकिन गुरुवार की सुबह देखा गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही सुधा डेयरी के अधिकारी ने सदर पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस स्थल का निरीक्षण कर जांच में जुट गई है।  मृतक के घरवालों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। कर्मी की मौत कैसे और क्यों हुई है यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। 

This post has already been read 4572 times!

Sharing this

Related posts