साहिबगंज। सुप्रीमो शिबू सोरेन ने बरहेट विधानसभा क्षेत्र के झामुमो उम्मीदवार हेमंत सोरेन के लिए बरहेट प्रखंड क्षेत्र के खिजुरखाल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए झारखंड निर्माण के बाद भी यहां के आदिवासियों का सपना साकार नहीं हो सका है।उन्होंने कहा कि झामुमो के द्वारा अलग झारखंड आंदोलन कर महाजनों को जहां खदेड़ा गया लेकिन अब दूसरे पूंजीपतियों को कब्जा जमाने के लिए भाजपा राज्य में जुटी हुई है। जिसे यहां के लोग कभी पूरा नहीं होने देंगे।उन्होंने कहा कि यहां की महाजनी प्रथा के खिलाफ झामुमो ने हमेशा आंदोलन किया है।
शोषण के खिलाफ महाजनी को खदेड़ने का काम हमने किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए जरूरी है कि झामुमो की सरकार बने। उन्होंने यहां के झामुमो प्रत्याशी हेमंत सोरेन को जिताने की अपील की।राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय कुमार हांसदा ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। भाजपा के शासनकाल में आज 14000 विद्यालय को बंद कर दिया गया है।
जिससे शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। एसपीटी एक्ट सीएनटी एक्ट के संबंध में उन्होंने कहा कि लोगों की जमीन छीनने का काम कर रही है। झामुमो महासचिव फागु बेसरा ने कहा कि महागठनबंधन की सरकार बनना तय है। इसके लिए जरूरी है कि झामुमो प्रत्याशी को जिताने का कार्य करें। मौके पर झामुमो के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा सहित अन्य नेता उपस्थित थे।
This post has already been read 8446 times!