सुनील शेट्टी के बेटे अहान अक्षय के साथ दिखेंगे एक्शन फिल्म में

Bollywood : सुनील शेट्टी के बेटे अहान की डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ अभी रिलीज भी नहीं हुई है कि उनके खाते में एक और बड़ी फिल्म आ गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे ‘तड़प’ के ही प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के एक बड़े प्रोजेक्ट में अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

और पढ़ें : कार्तिक आर्यन नजर आएंगे फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ में

फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन कहा जा रहा है कि एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं। मार्च में अक्षय ने अहान की डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ का पोस्टर साझा किया था और लिखा था, “अहान आपके लिए बड़ा दिन।

Ahan Setthi File Photo

इसे भी देखें : इस महामारी में कौन सा योग है कारगर

मुझे आज भी तुम्हारे पापा सुनील शेट्टी की पहली फिल्म ‘बलवान’ का पोस्टर याद है और आज मैं तुम्हारा पोस्टर प्रेजेंट कर रहा हूं।” मिलन लुथरिया के निर्देशन में बनी ‘तड़प’ 24 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

This post has already been read 5994 times!

Sharing this

Related posts