श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद हिंसक प्रदर्शनों की आशंका के चलते लगाई जाने वाली पाबंदियां इस शुक्रवार को भी लागू रहीं। जामिया मस्जिद सहित कईं अन्य बड़ी मस्जिदों में हर बार की तरह नमाज अदा करने पर रोक लगी रही। जुमे की नमाज के मद्देनज़र श्रीनगर के नौहाटा, डाउन टाउन तथा अंचर सहित कई अंदरूनी इलाकों में बैरिकेटस तथा कंटीली तारों को लगाकर लोगों की आवाजाही को बाधित किया गया। श्रीनगर तथा इसके आसपास जामिया मस्जिदों के आसपास हिंसक प्रदर्शनों की आशंका के चलते अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया। फिलहाल कश्मीर घाटी में स्थिति शांतिपूर्ण है और फिलहाल किसी भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दक्षिण कश्मीर तथा उत्तरी कश्मीर के कई संवेदनशील इलाकों में आंशिक प्रतिबंध लगाए गए हैं। जुमे व प्रतिबंधों के चलते शुक्रवार को कश्मीर घाटी में सभी दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा शिक्षा संस्थान बंद रहे। सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी कम ही रही।
This post has already been read 136113 times!