शेयर बाजार में लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट का रुख

नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण का कहर एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार पर हावी होता नजर आया। पिछले कारोबारी सप्ताह में कोरोना के कारण बने अनिश्चितता के माहौल की वजह से शेयर बाजार लगातार उतार-चढ़ाव के बीच झूलता रहा। देश की आर्थिक गतिविधियों पर कोरोना का असर पड़ने की आशंका के कारण ही पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान बीएसई का सेंसेक्स कुल 953.58 अंक गिरकर 1.95 फीसदी लुढ़कते हुए 47878.45 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई के निफ्टी ने भी 276.45 अंक टूटकर 1.89 फीसदी का गोता लगाते हुए 14341.4 के स्तर पर पहुंचकर अपना कारोबार बंद किया। कैपिटल ग्लोबल रिसर्च के कंट्री हेड संदीप अग्रवाल के मुताबिक शेयर बाजार ने लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट का रुख दर्शाया और नेगेटिव नोट के साथ बंद हुआ। शेयर बाजार का ये रुख बाजार की चाल के अनिश्चितता को दिखाने वाला है। 
पिछले कारोबारी सप्ताह में बीएसई के लार्ज कैप इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की गिरावट दिखाई दी, वही बीएसई के मिड कैप इंडेक्स में पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान करीब 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह बीएसई का स्मॉल कैप इंडेक्स लगभग सपाट होकर बंद हुआ। हालांकि स्मॉल कैप इंडेक्स में शामिल मोरपेन लैबोरेट्रीज, इनॉक्स विंड, सुप्रीम पेट्रोकेमिकल्स और मार्कसंस फार्मा जैसे शेयरों ने तो 25 फीसदी तक की उछाल दिखाई, लेकिन दूसरी ओर विश्वराज शुगर इंडस्ट्रीज, आईआईएफएल फाइनेंस, डीबी कॉर्प और शारदा मोटर इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों के शेयर 10 फीसदी तक लुढ़क गए। 
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान निफ्टी रियल्टी 3.6 फीसदी तक फिसल गया। इसमें ओबेरॉय रियल्टी, फीनिक्स मिल्स, ब्रिगेड इंटरप्राइजेज जैसे शेयरों की कमजोरी ने अहम रोल अदा किया। निफ्टी रियल्टी के अलावा निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3.5 फीसदी की कमजोरी आई। वहीं निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा टूट गया। हालांकि निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 2.6 फीसदी मजबूती भी नजर आई। 
सेंसेक्स के शेयरों में पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान मार्केट वैल्यू के आंकड़ों के लिहाज से हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट वैल्यू में 34914.58 करोड़ रुपये गिरावट हुई। इसके अलावा टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज की मार्केट वैल्यू में 30887.07 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट वैल्यू में 19077.49 करोड़ रुपये और अल्ट्राटेक सीमेंट की मार्केट वैल्यू में 19006.39 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई। इसके विपरीत बजाज फाइनेंस की मार्केट वैल्यू 2925.58 करोड़ रुपये डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज की मार्केट वैल्यू 2888.65 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक की मार्केट वैल्यू 2386.24 रुपये बढ़ गई। संस्थागत निवेशकों की खरीद और बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले कारोबारी सप्ताह में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मुख्य रूप से अपने पैसों की निकासी की, तो घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) बाजार को थामने की कोशिश में खरीदारी करते नजर आए। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पिछले कारोबारी हफ्ते के दौरान भारतीय शेयर बाजार में 4986.35 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शेयर बाजार में 6224.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 
आपको बता दें कि अप्रैल के महीने में अभी तक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 7583.11 करोड़ रुपये की बिकवाली की है, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 7960.71 करोड़ रुपये के शेयर की खरीदारी की है। माना जा रहा है कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली आने वाले कारोबारी सप्ताह में भी जारी रह सकती है। शेयर बाजार में अनिश्चितता का माहौल देखते हुए विदेशी निवेशक अपनी रुपयों की निकासी और भी तेजी के साथ कर सकते हैं। 

This post has already been read 7580 times!

Sharing this

Related posts