उत्तरप्रदेशताजा खबरे

होटल की जगह घरों में ठहरे ग्लोबल समिट (Globle Summit) के लिए विदेश से आए मेहमान कहा यह अद्भुत अनुभव

इंदौर का आतिथ्य भाव देखकर विदेशी मेहमान अभिभूत

इंदौर।मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हो रहे 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Globle Summit) के लिए अब तक 70 देशों से आने वाले 3800 मेहमानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। ये सभी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इंदौर में 8 जनवरी से 10 जनवरी तक हो रहे इस सम्मेलन में आए विदेशी मेहमानों को अपने घर में ठहराने के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण की योजना के तहत कई शहरवासियों ने रजिस्ट्रेशन करवाए थे। इसके कारण बड़ी संख्या में विदेश से आए मेहमान शहरवासियों के घरों में ठहरे हैं।

मॉरीशस से आए दंपति इंदौर के बंगाली चौराहे पर स्थित रचना गुप्ता के घर पर ठहरे हैं। इंदौर का आतिथ्य भाव देखकर विदेशी मेहमान अभिभूत हैं। वहीं मेजबान भी बेहद खुश हैं। रचना गुप्ता का कहना है कि उन्हें यह अहसास ही नहीं हो रहा कि कोई दूसरे देश से आकर उनके घर में ठहरा हैं। उन्हें ऐसा लग रहा है कि कोई परिवार का सदस्य ही घर में ठहरा है। मॉरीशस से आए इस दंपति ने सुबह होते ही योग किया। आम भारतीयों की तरह ही पूजा अर्चना कर सूरज भगवान को अर्घ्य दिया।

दंपति के मुताबिक वे विमानतल से लेकर ठहरने के स्थान तक मिले स्नेह से बेहद प्रसन्न हैं। ये उनके लिए यादगार क्षण है। वे इन्हें कभी भूल नहीं सकते। मॉरीशस से आए गुरुमित्र कहते हैं कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें इतना सम्मान मिलेगा। मोदी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनेता नहीं बल्कि सन्यासी और सद्गुरु हैं। उनके भाषण में ज्ञान है। उन्होंने कहा अच्छा है कि परंपराओं को जिंदा रखा जा रहा है।

इंदौर शहर में पहली बार हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Globle Summit) का भी आयोजन हो रहा है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन 8 से 10 जनवरी तक होगा। उसके बाद 11 और 12 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में देश-विदेश से आने वाले अतिथियों के स्वागत-सत्कार में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। पूरे शहर को सजा-धजाकर तैयार किया गया है। एयरपोर्ट से लेकर पूरे सुपर कॉरिडोर और एमआर-10 होते हुए बापट चौराहे की तो रंगत ही बदल गई है। यहां नया इंदौर दिखाई दे रहा है।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button