
रांची। रांची में सरस्वती पूजा और टी-20 मैच को लेकर विधि व्यवस्था संभालने की काम से रांची जिला में प्रतिनियुक्त कई पुलिसकर्मी गायब रहे। इसका खुलासा रांची एसएसपी के पत्र से हुआ, जिसमें उन्होने ऐसे पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जतायी है और अविलंब ड्यूटी में उपस्थित रहने का आदेश भी दिया है।
इसे भी पढ़ें : ‘पठान’ का सबसे बड़ा सरप्राइज सलमान खान नहीं, कोई और है
बताया जाता है कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पुलिसकर्मी को रांची जिला में भारत न्यूजलैड मैच के विधि व्यवस्था ड्यूयी के लिये प्रतिनियुक्त किया गया था।
और पढ़ें : डॉक्टर दंपति समेत 5 की मौत
मैच समाप्ति के पश्चात सभी पुलिसकर्मी को सरस्वती पूजा मुर्ति विसर्जन के लिये विभिन्न थानों में प्रतिनियुक्त किया गया था लेकिन बहुत से पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य स्थल से फरार थे। इस गंभीर लापरवाही को एसएसपी ने गंभीरता से लिया। एसएसपी ने ड्यूटी गायब पुलिसकर्मी को अविलंब उपस्थित होने को कहा है, अन्यथा कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…