धनबाद में एसएसपी ने जरूतमंदों के बीच किया कंबल वितरण

धनबाद। कोयलांचल में कंपकंपाती ठंड को देखते हुए धनबाद जिला प्रशासन ने बीती रात भूली के पांडरपाला रहमत गंज में 150 कंबल का वितरण किया। एसएसपी किशोर कौशल ने पहले महिलाओं और फिर पुरुषों को कंबल वितरित किया। इस मौके पर एसएसपी ने कहा कि वासेपुर अब पहले का वासेपुर नहीं रह गया है, बल्कि वासेपुर से अब कई आईएस, आइपीएस, वकील, एसडीओ जैसे अधिकारी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस पब्लिक की दूरी घटाने के उद्देश्य से यह प्रशासन की छोटी सी पहल है। आगे भी ऐसे कार्य जारी रहेंगे। इस मौके पर धनबाद एसएसपी किशोर कौशल एवं डीएसपी मुकेश कुमार, बैंक मोड़ निरीक्षक सुरेंद्र सिंह और भूली ओपी प्रभारी चंदन सिंह भी मौजूद थे। स्थानीय समाजसेवी इजहार बिहारी ने एसएसपी काे पगड़ी पहनाकर कर स्वागत किया। इसके साथ ही एसएसपी को स्थानीय लोगों की तरफ से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। 

This post has already been read 7653 times!

Sharing this

Related posts