खेतको में कलश यात्रा के साथ श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ शुरू

बगोदर/गिरिडीह: मां पार्वती, श्री बजरंगबली प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री दुर्गा मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर बगोदर प्रखंड के विधायक नागेन्द्र महतो गांव खेतको में सात दिवसीय श्री श्री108 शतचंडी महायज्ञ को लेकर शनिवार को गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा व शोभा यात्रा निकाला गया । जिसमें 1501कलश को कुमारी कन्याओ व महिलाओं ने उठाये ।कलश यात्रा यज्ञ मंडप दुर्गा मंदिर परिसर से निकल कर खेतको गांव के विभिन्न टोले मुहल्ले होते हुए उतरवाहनी नदी त्रिवेणी घाट पहूंचे।जहां यज्ञाचार्य के द्वारा वैदिक मंत्रोउच्चारण के साथ कलश मे जल भर कर पुनः यज्ञ मंडप पहूंचे और कलश को स्थापित किया गया।यज्ञ को लेकर पूरा गांव में भक्तिमय हो गया ।यज्ञाचार्य अशोक पाण्डेय कुमार पाण्डेय के देख रेख मे महायज्ञ सम्पन्न होगा।जो शनिवार 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक  चलेगा।महायज्ञ मे प्रतिदिन अयोध्या व वाराणसी से आये विद्वानो के द्वारा कथा प्रवचन एवं वृंदावन का प्रसिद्ध राशलीला कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है ।कलश यात्रा में विधायक नागेन्द्र महतो टेकलाल महतो पंसस कैलाश महतो,शंकर ठाकुर कार्तिक मंडल जीवलाल महतो गिरधारी महतो प्रवीण कुमार वर्णवाल हरि प्रसाद वर्णवाल जगरनाथ साव शम्भु पाण्डेय  समेत काफी संख्या में ग्रामीणो शामिल हुए ।

This post has already been read 11028 times!

Sharing this

Related posts