कोलंबो : श्रीलंका के मंत्रिमंडल ने सिरम इंस्टीट्यूट में विकसित एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन की 10 मिलियन डोज खरीदने को मंजूरी दे दी है।
श्रीलंका के कार्यवाहक स्वास्थ्य मंत्री चन्ना जयसुमाना भारत से वैक्सीन की खेप खरीदने संबंधी पेपर पेश किया, जिसे श्रीलंका की संसद ने मंजूरी दे दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की योजना है कि 14 मिलियन लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए। इससे पहले मीडिया में यह रिपोर्ट आ रही थी कि श्रीलंका में सामान्य जनता को अगले महीने से वैक्सीनेट करने की प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पिछले महीने भारत ने श्रीलंका को पांच लाख वैक्सीन की खेप उपहार के रूप में दी थी।
This post has already been read 2956 times!