क्राइम मीटिंग में एसपी ने थाना प्रभारियों को दिये निर्देश

खूंटी। एसपी आशुतोष   शेखर ने जिले में अफीम की खेती पर हर हाल में रोकने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया है। शनिवार को आयोजित क्राइम मीटिंग में एसपी ने जिले के सभी नौ थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने थाने में ग्राम प्रधानों, मुखिया और पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने और उन्हें अफीम की खेती से होने वाले नुकसान की जानकारी दें और अफीम की खेती को रोकने में उनका सहयोग लें।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी  ने बताया कि पुलिस विभाग ने सभी ग्राम प्रधानों और पंचायत प्रतिनिधियों को नोटिस जारी कर अफीम की खेती की जानकारी देने को कहा गया है। जानकारी होने के बाद जो ग्राम प्रधान या मुखिया व पंचायत प्रतिनिधि इसकी सूचना प्रषासन को नहीं देते हैं, तो एनडीपीएस एक्ट के तहत उनके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। एसपी ने बताया कि अफीम की खेती और तस्करी के मामले में जो व्यक्ति पहले जेल जा चुका है, उसकी गतिविधियों पर भी नजर रखने का निर्देश  पुलिस अधिकारियों को दिया गया है।

उन्होंने कहा कि फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने, पांच साल से अधिक समय से लंबित कांडों के सत्यापन और चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश  बैठक में दिया गया। उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर और डीएसपी स्तर पर थानों और पुलिस पोस्ट का ससमय निरीक्षण करने को कहा गया है। 

This post has already been read 7201 times!

Sharing this

Related posts