स्मिथ-वार्नर का बैन समाप्त, विश्वकप के लिये उपलब्ध

मेलबोर्न। बहुचर्चित बॉल टेम्परिंग प्रकरण में दोषी पाये गये स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर पर लगा एक वर्ष का प्रतिबंध आखिरकार समाप्त हो गया है और दोनों आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आगामी विश्वकप सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट में वापसी के लिये उपलब्ध रहेंगे। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रमुख केविन रॉबर्ट्स ने कहा कि स्मिथ और वार्नर दोनों का एक वर्ष का बैन समाप्त हो गया है और वे अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि दोनों खिलाड़यिों ने अपनी गलती के लिये खामियाजा भुगत लिया है और उनकी वापसी से आस्ट्रेलियाई क्रिकेट की छवि को कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि उन्होंने अपना पूरा प्रतिबंध झेला है। गत वर्ष दक्षिण अफ्रीका दौरे में तीसरे केपटाउन टेस्ट के दौरान वार्नर और कप्तान स्मिथ ने बल्लेबाज कैमरन बेनक्राफ्ट से गेंद के साथ छेड़छाड़ करवाई थी। तीनों इसमें शामिल पाये गये थे। इस बीच सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के हवाले से शुक्रवार को आयी खबर में खुलासा हुआ कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के चौथे मैच में गेंदबाज मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लियोन ने चेतावनी दी थी कि यदि वार्नर को टीम से निकाला नहीं गया तो वे सभी बहिष्कार कर देंगे।

This post has already been read 6559 times!

Sharing this

Related posts