बोकारो। झारखंड प्रदेश की शैक्षणिक राजधानी मानी जाने वाली इस्पातनगरी बोकारो के शैक्षणिक विकास में नया आयाम जोड़ने को लेकर विशिष्ट योगदान के लिये एक बार फिर गुरु गोविन्द सिंह पब्लिक स्कूल (जीजीपीएस) की महती भूमिका सामने आयी है। विद्यालय के छह शिक्षकों को विभिन्न प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया है। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित अलग-अलग समारोहों में स्कूल के शिक्षकों को उनके विशिष्ट शैक्षणिक योगदान के लिये सम्मानित किया गया। इनमें कुमार अविनाश को डॉ. राधाकृष्णन सहोदया कॉम्प्लेक्स, बोकारो की ओर से गुरु वशिष्ठ सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार, प्रमोद कुमार झा, सुदीप कुमार ठाकुर व कुमारी मंगला को मिथिला सांस्कृतिक परिषद की ओर से विद्यापति शिक्षक सम्मान, विभा पाण्डेय को उत्कर्ष ट्रस्ट एव भानु महतो स्मारक ट्रस्ट सम्मान तथा रत्नम्मा एस. को रोटरी क्लब, चास की ओर से बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया। अपने विद्यालय के शिक्षकों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए शुक्रवार को गुरु गोविन्द सिंह एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष तरसेम सिंह एवं सचिव एसपी. सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र के निर्माता हैं। उनके पदचिन्हों पर चलकर ही छात्र प्रगति के पथ पर अग्रसर होते हैं। एक सफल शिक्षक ही सफल छात्र व सफल नागरिक का निर्माण कर सकता है। प्राचार्या महुआ सिंह ने पुरस्कृत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि जीजीपीएस परिवार शिक्षकों की इस उपलब्धि से गौरवान्वित है। शिक्षकों के सम्मान से ही समाज का सम्मान एवं उत्थान संभव है।
This post has already been read 10561 times!