सीतारमण ने एफएसडीसी बैठक में अर्थव्यवस्था की समीक्षा की

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय स्थिरता एवं विकास परिषद (एफएसडीसी) की बैठक में अर्थव्यवस्था सहित वित्तीय क्षेत्र के संकट की बृहस्पतिवार को समीक्षा की। वित्त मंत्री इस परिषद की अध्यक्ष हैं। एफएसडीसी अलग-अलग क्षेत्र के नियामकों का शीर्ष निकाय है।

बैठक के बाद वित्त सचिव राजीव कुमार ने कहा, “बैठक बहुत रचनात्मक रही और इसमें पूरे वित्तीय व्यवस्था समेत अन्य मामलों का जायजा लिया गया।” वित्तीय क्षेत्र में संकट के बारे में पूछे जाने पर सचिव ने कहा कि आरबीआई और अन्य नियामक वित्तीय प्रणाली को समग्र रूप से देख रहे हैं।

This post has already been read 7482 times!

Sharing this

Related posts