रामगढ़ में सायरन और ख़ास लाइट वाली बाइक से होगी पेट्रोलिंग

रामगढ़ । रामगढ़ में हाईटेक पैंथर टीम (मोबाइल टाइगर) पेट्रोलिंग करती नजर आएगी। पेट्रोलिंग टीम को 12 हाईटेक बाइक भी पुलिस प्रशासन के द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। पुलिस के विशेष आग्रह पर होंडा कंपनी ने सायरन और खास तरह की लाइट वाली 12 बाइक रामगढ़ जिला पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराई है।इस बाइक में विशेष तौर पर वॉकी-टॉकी, जीपीएस और वायरलेस की सुविधा भी दी गई है।
सोमवार को पुलिस लाइन में समारोह आयोजित कर एसपी प्रभात कुमार ने पैंथर टीम के इन 12 बाइकों को हरी झंडी दिखाई। एसपी ने बताया कि पैंथर टीम पहले भी जिले में पेट्रोलिंग करती थी, लेकिन यह सामान्य किस्म की बाइक थी। मोबाइल टाइगर टीम को यह बाइक मिलने के बाद अब हर गली में पुलिस की उपलब्धता हो जाएगी। आम जनता की शिकायत सबसे अधिक पुलिस टीम की टाइमिंग को लेकर होता है। अब सफेद और ब्लैक कलर की बाइक के साथ सफेद हेलमेट भी पुलिस की पहचान बनेगी। एक ही कलर के 12 बाइक बाइक खरीदे गए हैं।

110 सीसी की यह बाइक जिले के छह थानों को उपलब्ध कराई गई है। इसमें रामगढ़ थाना को 4, पतरातू थाना को 2, गोला थाना को 2, रजरप्पा थाना को 2, कुजू ओपी को 1 और वेस्ट बोकारो ओपी को 1 बाईक उपलब्ध कराई गई है। मौके पर एसपी ने कहा कि होंडा कंपनी का कल्चर काफी अच्छा है। इस कंपनी के अधिकारियों ने पहले 5 प्रदेशों में सीएसआर फंड के तहत बाइक पुलिस को उपलब्ध कराई है। झारखंड में रामगढ़ चौथा जिला है, जहां होंडा कंपनी ने बाइक उपलब्ध कराई है। इससे पहले जमशेदपुर, रांची और धनबाद जिले को इस कंपनी ने बाइक दी थी।

This post has already been read 6275 times!

Sharing this

Related posts