दस हजार की घूस लेते एसआई गिरफ्तार

जमशेदपुर । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी ) ने साकची थाना में पदस्थापित दारोगा जोगेन्द्र राय को दस हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है। दारोगा की गिरफ्तारी एक पान दुकानदार की शिकायत पर की गई है। गिरफ्तारी के समय दारोगा के पास से 45 हजार रुपये अतिरिक्त बरामद हुए हैं। जिसकी जांच की जा रही है कि ये रुपये कहां से उसके पास आए।

इस सबंध में एसीबी के एसपी चंदन कुमार सिंन्हा ने बताया कि टेल्को के नीलडीह के रहने वाले राजेन्द्र ठाकुर ने सोनारी स्थित एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि वे कई साल से साकची के सिटी सेंटर के पास पान दुकान चला रहे हैं। उस दुकान को इन दिनों मरम्मत करवा रहे हैं। मरम्मत के दौरानसाकची थाना के दारोगा जोगेन्द्र राय वहां पहुंचे और काम बंद करा दिया। काम चालू करवाने के एवज में बीस हजार रिश्वत की मांग की गई। बात दस हजार में तय हुई। इसकी शिकायत रामचन्द्र ठाकुर ने एसीबी कार्यालय में की। जांच के बाद सोमवार को एसीबी की टीम ने साकची थाना से दारोगा को दस हजार रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।

This post has already been read 8747 times!

Sharing this

Related posts