वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लिए 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने शाकिब अल हसन

साउथैम्टन। बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। यह मुकाम हासिल करने वाले वह बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में दौलत जादरान की गेंद पर यह उपलब्धि अपने नाम दर्ज की। कुल मिलाकर देखा जाए वह वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे करने वाले 19वें खिलाड़ी हैं। यह शाकिब का 27वां वर्ल्ड कप मैच है। शाकिब इस वर्ल्ड कप में भी शानदार फॉर्म में हैं। 2019 वर्ल्ड कप में अपना छठा मैच खेल रहे हैं। इस मैच में वह 51 रन बनाकर मुजीब उर रहमान की गेंद पर बोल्ड हो गए। वह इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम अब 6 मैचों में 476 रन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन हाफ सेंचुरी और दो सेंचुरी लगाई हैं। विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भारत के सचिन तेंडुलकर सबसे आगे हैं। उन्होंने 45 मुकाबलों में 2278 रन बनाए हैं। वह विश्व कप में 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग हैं जिन्होंने 46 मुकाबलों में 1743 रन बनाए हैं।

This post has already been read 6539 times!

Sharing this

Related posts