फिल्म ‘जर्सी’ के लिए क्रिकेट कोचिंग ले रहे शाहिद

मुम्बई। अभिनेता शाहिद कपूर जल्द ही तेलुगू फिल्म ‘जर्सी’ के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे और इसके लिए खूब मेहनत भी कर रहे हैं। शाहिद ने इस फिल्म में अपनी भूमिका के साथ न्याय करने के लिए क्रिकेट कोचिंग भी शुरू कर दी है। दरअसल, वह इस फिल्म में एक क्रिकेटर की भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म के बारे में शाहिद ने बताया कि, “कबीर सिंह के बाद मुझे यह सोचने में वक्त लगा कि अब मुझे क्या करना चाहिए। लेकिन मैंने जैसी ही जर्सी देखी, मैं समझ गया कि यह मेरी अगली फिल्म होगी। यह एक शानदार प्रेरक फिल्म है और एक ऐसे इंसान की कहानी है, जो मुझसे काफी मेल खाता है।” सूत्र के अनुसार शाहिद इस फिल्म में एक क्रिकेटर की भूमिका निभा रहे हैं और इसके साथ न्याय करने के लिए वह नियमित तौर पर क्रिकेट कोचिंग ले रहे हैं। फिल्म की शूटिंग अगले महीने चंडीगढ़ में शुरू होगी। इस बीच शाहिद के क्रिकेट ट्रेनिंग की एक तस्वीर सामने आ गई है। इस तस्वीर में वह हाथों में बल्ला लिए हुए हैं। बता दें कि जर्सी का निर्देशन गौतम तिन्नानाउरी कर रहे हैं, जिसने इसके तेलुगू वर्जन का भी निर्देशन किया है। फिल्म का निर्माण अल्लू अरविंद, अमन गिल और दिल राजू कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 28 अगस्त को रिलीज होगी।

This post has already been read 5209 times!

Sharing this

Related posts