खूंटी । तोरपा (सु) सीट से निर्दलीय उम्मीदवार और विधायक पौलुस सुरीन ने दावा किया कि इस चुनाव में भी उनकी जीत तय है। उन्होंने कहा कि अभी उनका कार्यालय भी नहीं खुला है और कार्यकर्ताओं के बल पर 20 हजार वोट तो अभी पक्का हो गया।
तोरपा में हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में विधायक ने कहा कि सात दिसंबर को यहां मतदान होना है। ईवीएम में भी मेरा सीरियल नंबर सात है। क्रिकेट में राज्य को नयी पहचान दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन भी सात तरीख को ही है। इसलिए इसबार संयोग काफी अच्छा है। वे भारी मतों से जीत हासिल करेंगे।
उन्होंने कहा कि झामुमो उम्मीदवार को कार्यकर्ता नहीं मिल रहे हैं। झामुमो के सभी कार्यकर्ता उनके साथ निःस्वार्थ भाव से जुड़कर चुनाव प्रचार में लग गये हैं। विधायक सुरीन ने कहा कि उनकी सीधी टक्कर भाजपा उम्मीदवार कोचे मुंडा के साथ है। अन्य उम्मीदवार तो दूर-दूर तक नजर नहीं आते। उन्होंने कहा कि इसबार वे सभी क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए नहीं जा सकते इसलिए कार्यकर्ताओं ने ही इसकी कमान संभाल ली है। पौलुस सुरीन ने कहा कि इस चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलने वाला नहीं है। ऐसे में निर्दलीय विधायकों की भूमिका बढ़ जायेगी। उन्होंने कहा कि वे ऐसी सरकार को समर्थन देंगे, जो लैंड बैंक को खत्म करने, स्थानीय नीतिक और रोजगार नीति को रद्द करने, सीएनटी-एसपीटी में संशोधन नहीं करने का वादा करे।
This post has already been read 6627 times!