पलामू। पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना पुलिस ने मननदोहर माइंस के मशीनों को आग लगाने वाले विकास कुमार ठाकुर को शुक्रवार को जेल भेज दिया है। डीएसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जांच के दौरान बिहार के गया जिला स्थित सुहैल थाना के विराज गांव के ग्रामीणों ने लेवी लेने के क्रम में उसे सीआरपीएफ और बिहार पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में उसने मननदोहर माइंस की मशीनों में आग लगाने की बात स्वीकार की। इसके बाद उसे पलामू लाया गया। शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
This post has already been read 5835 times!