एशियाई बाजार में मजबूत रुख से सेंसेक्स, निफ्टी में सुधार

मुंबई एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच तेल एवं गैस, बैंकिंग और धातु कंपनियों के शेयरों में मजबूती से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में सुधार देखा गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 118.81 अंक यानी 0.31 प्रतिशत बढ़कर 37,927.72 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स पिछले दो कारोबारी दिन में 575 अंक गिरा था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 37.00 अंक यानी 0.33 प्रतिशत बढ़कर 11,391.25 अंक पर पहुंच गया। ब्रोकरों ने कहा कि खुदरा निवेशकों की लिवाली और लगातार विदेशी पूंजी निवेश के बीच एशियाई बाजारों में मजबूत रुख से घरेलू बाजार को समर्थन मिला। शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को 150.40 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने शुद्ध रूप से 12.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। अन्य एशियाई बाजार में, शुरुआती कारोबार में जापान का निक्केई 1.84 प्रतिशत, हांगकांग का हेंगसेंग 0.08 प्रतिशत, कोरिया का कॉस्पी 0.17 प्रतिशत चढ़ा जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.99 प्रतिशत गिरा।

This post has already been read 7082 times!

Sharing this

Related posts