शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 100 अंक से अधिक की गिरावट

मुंबई। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की ओर से भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाये जाने के बीच निवेशकों की धारणा कमजोर पड़ने से बीएसई सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक की गिरावट देखने को मिली। कारोबारियों का कहना है कि बड़े पैमाने पर विदेशी मुद्रा की निकासी का असर भी बाजार पर देखने को मिला। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 250 अंक से अधिक की गिरावट के साथ खुला लेकिन इसके बाद उसमें थोड़ा सुधार दर्ज किया गया। आधे घंटे के कारोबार के बाद बीएसई 104.13 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की गिरावट लिए 37,878.61 अंक पर था। वहीं एनएसई का निफ्टी 38.30 अंक यानी 0.34 प्रतिशत टूटकर 11,292.75 अंक पर बंद हुआ। पिछले सत्र में सेंसेक्स 48.39 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,982.74 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 15.15 अंक यानी 0.13 प्रतिशत टूटकर 11,331.05 अंक पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में वेदांता, इंड्सइंड बैंक, एमएंडएम, मारुति, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील के शेयरों में 1.99 प्रतिशत अंक तक की गिरावट देखने को मिली। वहीं, एचडीएफसी बैंक, येस बैंक, पावरग्रिड, टेकएम, एचयूएल, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक के शेयर 1.69 फीसदी तक चढ़ गए। इसी बीच शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़े के मुताबिक मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुद्ध आधार पर 2,607.97 अंक के शेयरों की बिकवाली की। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,625.10 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। अन्य एशियाई बाजारों की बात करें तो शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स, हांग सेंग, निक्की और कोस्पी में शुरुआती सत्र में बढ़त देखने को मिली।

This post has already been read 8210 times!

Sharing this

Related posts