जयपुर। इंडियन टी-20 लीग में पंजाब की ओर से खेल रहे युवा बल्लेबाज सरफराज खान का कहना है कि उन्होंने स्कूप शॉट लगाना अपने पिता से सीखा है। सोमवार को जयपुर में खेले गए चौथे लीग मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान को 14 रन से हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत की है। इस मैच में सरफराज 29 गेंदों पर 46 रन की पारी खेलकर नाबाद लौटे। इस दौरान सरफराज ने कई दर्शनीय शॉट लगाए जिसमें स्कूप शॉट भी शामिल था। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 184 रन बनाए थे। जीत के बाद सरफराज ने कहा, ‘मैंने कड़ी मेहनत की है। मैं भविष्य में भी इसी तरह का प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। यदि मुझे बैटिंग ऑर्डर में उपरी क्रम पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया तो मैं निश्चितरूप से अच्छा करूंगा। मेरे पिता खुद एक क्रिकेटर हैं। वो उस समय इस (स्कूप) तरह के शॉट्स खेलते थे। मैंने उन्हीं को देखकर ये सीखा है।’ राजस्थान ने 185 रन का पीछा करते हुए 9 विकेट पर 170 रन बनाए। उसकी ओर से ओपनर जोस बटलर ने सबसे अधिक 79 रन की पारी खेली। पंजाब की टीम बुधवार को कोलकाता के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी। ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा।
This post has already been read 7085 times!