बगदाद। सऊदी अरब ने बगदाद में वाणिज्य दूतावास 30 साल बाद फिर शुक्रवार को खोला और इराक के लिए एक अरब डॉलर के सहायता पैकेज की घोषणा की। कई सालों से तनावपूर्ण संबंधों से गुजर रहे इन दोनों देशों के बीच यह संबंधों में सुधार का संकेत है। बगदाद के अतिसुरिक्षत ग्रीन जोन में एक कार्यक्रम में वाणिज्य दूतावास खुला। इस दौरान इराक के विदेश मंत्री मोहम्मद अल्हाकिम ने इस भवन पर सऊदी का हरा झंडा फहराया। वाणिज्य दूतावास इराकियों के लिए वीजा जारी करेगा। इराक के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद शहाफ ने कहा कि इस कदम से दोनों देशों को लाभ पहुंचने की संभावना है।
This post has already been read 5822 times!