रांची । जमशेदपुर पूर्वी से नवनिर्वाचित विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय ने विभागों के महत्वपूर्ण फाईलों को नष्ट करने की आशंका जताई है। इस बाबत उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। इस मामले पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
श्री राय ने 26 दिसंबर को मुख्य सचिव को इस संबंध में पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि एक से अधिक विश्वसनीय एवं उच्चस्तरीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि पुलिस विभाग के स्पेशल ब्रांच और सीआईडी प्रभागों में कतिपय महत्वपूर्ण सूचनाओं से संबंधित संचिकाओं को छांटकर नष्ट करने का काम किया जा रहा है। इसमें गृह विभाग के अंतर्गत आने वाले इन प्रभागों में संग्रहित अनौपचारिक सूचनायें एवं जांच प्रतिवेदन शामिल हैं।
इसी प्रकार भवन निर्माण विभाग, पथ निर्माण विभाग और उर्जा विभाग में भी महत्व की सूचनाओं से संबंधित सचिकाओं को नष्ट किया जा रहा है। इन सूचनाओं के आलोक में आपके स्तर से आवश्यक कार्रवाई की अपेक्षा है। इसके साथ ही ध्यान रखा जाय कि मंत्रिमंडल निगरानी विभाग के अधीन कार्यरत एसीबी आदि से संबंधित मामलों के निष्पादन की कार्रवाई नहीं हो।
श्री राय ने लिखा है कि नये मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तिथि 29 दिसंबर, 2019 निर्धारित हो चुकी है। इसलिए मुख्यमंत्री सचिवालय कार्यालय को तत्काल प्रभाव से मात्र कार्यवाहक कार्यालय तक ही सीमित रहने का निर्देश आपके स्तर पर दिया जाना चाहिए। किसी प्रकार के नीतिगत विषयों पर निर्णय लेने से परहेज करना चाहिए।
This post has already been read 6787 times!