दोहा : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्लोवेनिया की आंद्रेजा क्लेपैक की जोड़ी ने कतर ओपन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सानिया- क्लेपैक की जोड़ी ने उक्रेनियन जोड़ी नाडिया किचेनोक और ल्यूडमिला किचेनोक की जोड़ी को 6-4 6-7 (5) 10-5 से हराया।
सानिया मिर्जा का 12 महीने बाद यह पहला मैच था और संयोग से कतर ओपन ही उनका आखिरी टूर्नामेंट था जो उन्होंने पिछले साल खेला था।इसके बाद कोरोना महामारी के कारण सभी प्रतियोगिताओं को रोक दिया गया था। इस साल जनवरी में, सानिया ने खुलासा किया था कि उनका कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक आया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि कोरोना संक्रमित होने के कारण अपने दो साल के बच्चे से दूर रहना सबसे मुश्किल काम था।
बता दें कि पिछले साल सानिया फेड कप हार्ट पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय थीं। उन्हें यह पुरस्कार मां बनने के बाद कोर्ट पर सफल वापसी के लिए मिला था। सानिया ने इस जीत से मिला पैसा तेलंगाना सीएम रिलीफ फंड में दे दिया था। 33 साल की सानिया को एशिया ओसियाना क्षेत्र के लिए अवॉर्ड दिया गया था। उन्हें कुल 16985 में से 10 हजार से अधिक वोट मिले। फेड कप हार्ट पुरस्कार के विजेता का चयन प्रशंसकों के वोट के आधार पर होता है।
This post has already been read 4213 times!