
फिल्म (RRR) आरआरआर के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है। फिल्म की हाल ही में लॉस एंजिलिस के एक चीनी थिएटर में स्क्रीनिंग की गई। इस थिएटर की खास बात यह है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा आइमैक्स थिएटर है जिसमें 932 लोग एक साथ बैठ कर फिल्म देख सकते हैं।
आरआरआर (RRR) के लिए जब टिकट की बुकिंग शुरू की गई तो सिर्फ 98 सेकेंड में पूरी की पूरी टिकट्स बिक गई। फिल्म की स्क्रीनिंग करने वाले आयोजक वियॉन्ड फेस्ट के मुताबिक ये किसी भी इंडियन फिल्म के बेहद ऐतिहासिक पल है। वियॉन्ड फेस्ट ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा ये ऑफिशियल और ऐतिहासिक है कि टीसीएल चाइनीज थिएटर में आरआरआर के सभी टिकट्स सिर्फ 98 सेकेंड में बिक गए।
इससे पहले कोई भी इंडियन फिल्म ये उपलब्धि नहीं हासिल कर पाई है क्योंकि इससे पहले RRR जैसी फिल्म भी कभी नहीं बनी। बता दें कि बाहुबली सीरीज से चर्चाओं में आए निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआआर लगभग 10 महीने पहले प्रदर्शित हुई थी।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…