सड़क सुरक्षा जीवन के लिए महत्वपूर्ण: डीसी

अवैध शराब बेचने वालों पर होगी कार्रवाई: एसपी

सूचना भवन में हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक, दिये गये कई निदेश

हज़ारीबाग: समाहरणालय परिसर स्थित सूचना भवन सभागार मंे मंगलवार को जिला टास्क फोर्स से संबंधित बैठक उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई। मौके पर जिले में फोकस एरिया में विशेष केन्द्रीय सहायता व यूनिफाईड कमांड से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई साथ ही इन क्षेत्रों में खनन, सड़क सुरक्षा, यूनिफायड कमांड, पशु क्रूरता, अवैध शराब, अवैध क्रशर आदि विषयों पर गहन विचार विमर्श कर आवश्यक निदेश दिये गये। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि खनन एक महत्वपूर्ण विभाग होने के साथ-साथ एक संवेदनशल विभाग भी है। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए आम जनता के साथ-साथ प्रशासन की भी अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध बालू उत्खनन और उठाव गैरकानूनी तरीके से होता है जिससे सरकार को राजस्व की हानि होती है जिसके रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रखण्ड के अंचलाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारियों के पास कई शक्तियां दी गई हैं। जिसका प्रयोग कर वे रोकथाम व सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों को अंचलाधिकारी तथा थाना प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर उचित कार्रवाई करने की बात कही तथा घटना और कार्रवाई की सूचना जिला तथा पुलिस प्रशासन को देने की बात कही। उन्होंने बताया कि जिले में करीब 7500 मामले हैं जिनके वांरट भी निकल चुके हैं पुलिस को चाहिए कि सभी मामलों की सिलसिलेवार तरीके से समीक्षा कर संबंधित अभियुक्तों पर कार्रवाई करें। इस प्रयास से करीब 500 करोड़ रूपये की राजस्व की प्राप्ति प्रशासन को होगी। मौके पर उन्होंने सड़क सुरक्षा लेकर आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर अपने कत्र्तव्यों का निर्वाहन एक जिम्मेवार नागरिक बनकर कर करें तथा प्रशासन को भी मदद करें। साथ ही यातायात पुलिस एवं संबंधित अधिकारियों को नियमित तरीके से कार्रवाई करने का निदेश दिया। साथ ही उन्हें उचित स्थानों पर पार्किंग करने, वाहनों का गति सीमा, हेलमेट का प्रयोग सहित यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने को कहा। वहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट के चालकों को निर्धारित वर्दी पहन कर वाहन चलाने की बात कही गई। वर्दी पहन का वाहन नहीं चलाने वाले चालकों पर  दो हजार रूपये का जुर्माना लगाने का निदेश दिया गया। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया कि वैसे लोग जो शराब पीकर वाहन चलाते हैं अथवा मोबाईल फोन का प्रयोग करते हैं तो उनपर निश्चित रूप से कार्रवाई करते हुए उनका लाईसेंस रद्द करें। उन्होंने सभी बीडीओ को निदेश दिया कि प्रखड स्तर पर चेम्बर आॅफ काॅमर्स की बैठक करें तथा सभी प्रमुख चैक चैराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस कप्तान मयूर पटेल ने कहा कि जिला स्तर पर अवैध खनन को रोकने के लिए टास्कफोर्स 2016 में बनाया गया है। उन्होंने बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही। वहीं जब्त किये गये अवैध बालू को उपयोग सरकारी योजनाओं में करने की बात कही। उन्होंने निदेश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि लाईसेंसधारियों द्वारा ही बालू का उठाव किया जाय। उन्होंने कहा कि त्योहार के मौकों पर अक्सर देखा गया कि असामाजिक तत्व शराब का सेवन का आपसी सौहाद्र बिगाड़ते हैं इसके रोकथाम सुनिश्चित करंे। मौके पर जिले भर के अवैध ठिकानों पर गहन छापामारी कर  शराब के ठिकानों को ध्वस्त करने का निदेश दिया गया। साथ ही डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्टेªशन एप्प में अवैध शराब माॅडयूल को शामिल करने का निदेश दिया गया। ताकि इस संबंध में हुए कार्रवाई तथा फीडबैक सहित सुझाव प्राप्त हो सके। वहीं बकरीद त्योहर को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाने का निदेश दिया गया।  बैठक में अवैध शराब को लेकर कई निदेश दिये गये। उन्होंने कहा कि प्रशासन की जिम्मेवारी है कि अवैध शराब की बिक्री न हो और अगर ऐसा कहीं पाया जाता है तो पुलिस के पास ऐसी शक्तियां हैं कि वे उन्हें तुरंत जब्त कर कार्रवाई करें। साथ ही निबंधित शराब दुकानांे की जिम्मेवारी है कि किसी प्रकार की अनावश्यक भीड़ व परिसर में शराब का सेवन न हो यह सुनिश्चित करें।बैठक में बताया गया कि यूनिफायड कमांड के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के आर्थिक उत्थान के लिए 33 करोड़ रूपये राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित है। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में समन्वय व हर संभव मदद के लिए अपर समाहर्ता-नक्सल भी उपलब्ध है। प्रभावित क्षेत्रों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के साथ मिलकर उन क्षेत्रों के लिए विकास कार्यों तथा योजनाओं का लागू कर प्रभावित क्षेत्रों की लोगों की जीवन पद्धति में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। मौके पर जिले में चल रहे अवैध क्रशर के ठिकानों पर छापामारी अभियान चलाने का निदेश दिया गया। वहीं जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को पुरस्कृत करने की बात कही गई।बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी सदर मेघा भारद्वाज, अपर समाहर्ता दिलीप तिर्की, अपर समाहर्ता-नक्सल प्रदीप तिग्गा, सिविल सर्जन कृष्ण कुमार, कमांडेंट कोबरा बटालियन, जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी सहित कई लोग मौजूद थे।

This post has already been read 9782 times!

Sharing this

Related posts