अबुजा। नाइजीरिया के क्वारा राज्य में गुरुवार को एक यात्री बस और ट्रक की टक्कर में 17 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक द फेडरल रोड सेफ्टी कॉर्प्स ने बताया कि व्यस्ततम राजमार्ग जेबा-लोरिन पर यात्री बस और ट्रक की बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए हैं। रोड सेफ्टी मामलों के अध्यक्ष उशीम ईशिएट ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हादसा ओवरस्पीडिंग और भयावह ड्राइविंग के कारण हुआ है। राजमार्ग पर तेज घुमावदार मोड़ पर चालक ने वाहन संभाला नहीं गया और हादसा हो गया। उल्लेखनीय है कि नाइजीरिया में सड़क दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। यह दुर्घटनाएं ओवरलोडिंग, सड़कों की खराब स्थिति और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण होती हैं। एफआरएससी की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में सड़क दुर्घटनाओं के 9383 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके नतीजन 5121 लोगों की मौत हो गई है।
This post has already been read 6994 times!