रिजिजू ने की मैरी कॉम की सराहना, कहा- सेमीफाइनल हारना कोई विफलता नहीं

नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर मैरी कॉम की सराहना करते हुए कहा कि सेमीफाइनल हारना कोई विफलता नहीं है। रिजिजू ने ट्वीट किया,”प्रिय मैरी कॉम, आपने जो कुछ हासिल किया है, वह कोई भी अन्य मुक्केबाज नहीं कर सकता! आपने 8 विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप पदक जीते हैं जो हर एथलीट के लिए एक सपना है।  स्प्लिट अंकों के साथ सेमीफाइनल हारना कोई मतलब नहीं है। आपने भारत के लिए एक पदक जीता। ! पूरे देश को आप पर गर्व है।” बता दें कि विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के 51 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में मैरी कॉम को तुर्की की बुसेनांज कारिकोग्लू के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। इस हार के साथ ही छह बार की विश्व चैम्पियन मैरी को इस बार कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। कारिकोग्लू ने भारतीय खिलाड़ी को 4-1 से शिकस्त दी। भारत ने इस फैसले के खिलाफ अपील की, लेकिन उसे ठुकरा दिया गया और अगर ऐसा हुआ, तो उसके पीछे एआईबीए का नियम आड़े आ गया। 48 किलोग्राम भारवर्ग में उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में छह स्वर्ण पदक जीतने वाली 36 वर्षीय मैरी कॉम ने क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की इंगोट वालेंसिया को 5-0 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। मैच के बाद मैरी ने खेल मंत्री किरण रिजिजू और प्रधानमंत्री नेंरद्र मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया, “कैसे और क्यों। दुनिया को पता चलने दीजिए कि यह निर्णय कितना सही और गलत है।”

This post has already been read 6933 times!

Sharing this

Related posts