केंद्र वार उपलब्ध सुविधाओं पर समीक्षा बैठक

गोड्डा। उपायुक्त किरण पासी एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री शैलेंद्र कुमार वर्णवाल द्वारा मेहरमा एवं ठाकुरगंगटी प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी ,पुलिस उपाधीक्षक ,थाना प्रभारी ,सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में मतदान केंद्र वार उपलब्ध सुविधाओं का समीक्षा किया गया तथा महोदय द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर शत प्रतिशत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ।महोदया के द्वारा अति संवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी समन्वय बनाते हुए कार्य करेंगे। उपायुक्त महोदया द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों पर त्वरित कार्रवाई करने का तथा सी विजील एप द्वारा आने वाले शिकायतों का निष्पादन 100 मिनट के अंदर करने का निर्देश दिया गया । अन्य राज्यों से सटे हुए क्षेत्रों में बने चेक पोस्टों में गहन निगरानी करना आवश्यक है ।स्वीप के अंतर्गत मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु कार्यक्रम करने का निर्देश दिया गया। महोदया द्वारा सिद्धू कान्हू चेक पोस्ट का निरीक्षण भी किया गया। इस मौके पर संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे ।

This post has already been read 9183 times!

Sharing this

Related posts