खेतों में प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिले, पुलिस जांच में जुटी

मेदिनीनगर। पलामू ज़िले के नौडीहा पंचायत के नावाडीह ,चोरिया गांव के समीप खेतों में प्रतिबंधित पशु के चमड़े, पूंछ सहित रक्त के थक्के मिले हैं। ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार शाम कुछ लोगों ने खेतों में देखा कि प्रतिबंधित पशु के कुछ हिस्से वहां पड़े हैं, जिसके बाद इसकी सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई व लोग तरह-तरह के बातें करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंची और प्रतिबंधित पशु के अवशेष को कब्जे में लिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। थाना प्रभारी जी के रमन के अनुसार ग्रामीणों के द्वारा इस संबंध में लिखित आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद इसमें संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।

This post has already been read 8034 times!

Sharing this

Related posts