एंड्रायड फोन से डिलीट हुई फाइल्स को ऐसे करें रिकवर

आजकल स्मार्टफोन्स सभी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। कई बार होता है कि जानबूझ कर या गलती से हमसे कुछ डाटा डिलीट हो जाता है तो कई बार होता है कि कुछ करने के चक्कर में कुछ और हो जाता है। क्या आपके साथ भी हुआ है ये। अगर हां तो अब घबराने की कोई जरुरत नहीं है। हम आपके लिए लाएं है दो ऐसे तरीके जिससे आपका डिलीट हुआ सारा डाटा आपके फोन में वापस आ जाएगा।

पहला तरीका…

पहला तरीका है रिकूवा सॉफ्टवेयर के जरिए। ये सॉफ्टवेयर बिना स्मार्टफोन को रूट किए काम करता है। आपको बता दें कि ये सॉफ्टवेयर एंड्रायड के नए ओएस के साथ ज्यादा अच्छा काम करता है। साथ ही याद रखिएगा कि अगर आपका फोन आईस्क्रीम सैंडविच से ज्यादा पुराना है तो ये सॉफ्टवेयर आपके फोन में नहीं चलेगा।

कैसे करें रिकूवा के जरिए डाटा रिकवरः

1. सबसे पहले आप अपने पीसी या लैपटॉप में रिकूवा सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कीजिए।

2. ये सॉफ्टवेयर रिकवरी विजार्ड के तौर पर काम करता है।

3. फिर अपने फोन को पीसी से कनेक्ट कीजिए।

4. अब आपके पास एक विंडो खुलेगी जिसमें से आपको जो भी फाइल रिकवर करनी है उन्हें सेलेक्ट कर लें।

5. रिकवर फाइल्स उसी फोल्डर में सेव हो जाएंगी जिन फोल्डर में पहले थीं।

6. फाइल रिकवर होने के बाद आप फोल्डर की लोकेशन को बदल लें।

दूसरा तरीका…

एंड्राइड डाटा रिकवरी भी एक ऐसी एप है जिससे आपका डाटा रिकवर हो सकता है।

1. सबसे पहले अपने पीसी या लैपटॉप में एंड्राइड डाटा रिकवरी को डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लें।

2. फिर अपने फोन को पीसी या लैपटॉप से कनेक्ट करें।

3. अब आपसे आपके फोन का फुल एक्सेस मांगा जाएगा। इसके लिए आपको कमअमसवचमते ऑपशन्स में

जाकर डीबगिंग को ऑन करना होगा।

4. अब कुछ मैसेजेस आएंगे जिन्हें आपको ओके करना होगा।

5. अब आपके पास एक और विंडो खुलेगी जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप कौन कौन सी फाइल्स रिकवर करना चाहते हैं। उन्हें सेलेक्ट कर लें।

6. आपको बता दें कि इस प्रोसेस में लगभग एक घंटे से ज्यादा लग सकता है। एंड्राइड डाटा रिकवरी ये दावा नहीं करता है कि आपके फोन का सभी डाटा रिकवर हो सकता है लेकिन डिलीट की गई फाइल्स रिकवर की जा सकती हैं।

This post has already been read 11697 times!

Sharing this

Related posts