जमीन घोटाले में रउता के कई प्लांटों पर गिर सकती है गाज : सीओ

रामगढ़ । रामगढ़ जिले के रांची रोड के फॉरेस्ट क्षेत्र में जमीन घोटाला एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आया है। मांडू प्रखंड के सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव ने रउता मौजा के फॉरेस्ट क्षेत्र में अवैध निर्माण कर रहे लोगों के काम पर रोक लगा दी। इसके बाद वहां लगभग 5 एकड़ भूमि के घोटाले का मुद्दा सामने आ गया।

इस मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, तो रउता में चल रही कई फैक्ट्रियों पर भी सरकार की गाज गिर सकती है।रविवार को मांडू सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रउता के खाता नंबर 29 पर अवैध तरीके से निर्माण करने को लेकर शिकायत की गई थी। जब शिकायत की जांच की गई तो पाया गया कि कुछ लोग फॉरेस्ट एरिया को साफ कर उस जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य कर रहे हैं। वहां कई मकान बनाने की तैयारी चल रही थी।

जिस भूमि पर मकान बनाया जा रहा था वह एरिया लगभग डेढ़ एकड़ का है। इसके बाद उन्होंने कर्मचारी से बात की तो पता चला कि खाता नंबर 29, प्लॉट नंबर 400 और 402 का रकबा 5 एकड़ से अधिक का है। इस खाता प्लॉट पर एक फैक्ट्री भी संचालित हो रही है। इसके अलावा उसके आसपास फॉरेस्ट एरिया में ही कई अन्य छोटी फैक्ट्री भी चल रही है। सीओ ने बताया कि रउता मौजा का चादर मैप निकाला जा रहा है।

इसके अलावा जिन लोगों ने वहां पर मकान का निर्माण किया है और जो नए तरीके से चहारदीवारी निर्माण कर रहे हैं, उन सभी से पेपर की मांग की गई है। इन सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी। अगर किसी का भी दस्तावेज फर्जी निकला, तो उन सभी के खिलाफ संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। 

This post has already been read 7962 times!

Sharing this

Related posts