रांची में रैपिडो बाइक टैक्सी का शुभारंभ

रांची। रांची में गुरुवार को रैपिडो बाइक टैक्सी का शुभारंभ किया गया। इससे शहर में परिवहन को एक नई दिशा मिलेगी। रैपिडो बाइक टैक्सी, यात्री के लिए यातायात का नया और बेहतर तरीका है, जो की तेज, सुरक्षित और मौजूदा साधनों से किफायती है। इसके अलावा रैपिडो शहर के तमाम राइडर्स को रोजगार पाने का अवसर देगा। रैपिडो बाइक टैक्सी का शुभारंभ चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने किया।

अजमानी ने कहा कि रैपिडो बाइक टैक्सी का शुभारंभ होने से यहां के यात्रियों को सुविधा होगी। इसके जरिये यात्री कम समय में अपने निश्चित समय पर पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि रैपिडो बाइक टैक्सी सिर्फ रांची में नहीं, अन्य जिलों में शुरू होनी चाहिए। 

रैपिडो के रीजनल मैनेजर नितिन गुप्ता ने बताया कि रैपिडो वर्तमान में 19 रुपये में पहले तीन किलोमीटर उसके बाद प्रत्येक किमी तीन-पांच रुपये के हिसाब से पैसेंजर से किराये लेगा। रैपिडो ने रांची यूजर्स के जरूरत के मुताबिक कई बेहतरीन पावर पास स्कीम निकाली है, जिसकी कीमत एक से 50 रुपये तक है और वैद्यता सात से 30 दिन है।

इसमें यूजर्स को प्रत्येक राइड पर डिस्काउंट मिलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह कॉलेज स्टूडेंट्स, ऑफिस एम्पलाइज और ज्यादा यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए फायदेमंद है। रैपिडो के राइडर्स बुकिंग होते ही दो-चार मिनट के अंदर यूजर्स के पास पहुंच जाएंगे। इतना ही नहीं रैपिडो अपने यूजर्स और राइडर को इंश्यूरेंस भी प्रदान करता है।

This post has already been read 10087 times!

Sharing this

Related posts