Ranchi : नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने चार राज्यों में तीन दिनों का बंद का ऐलान,पोस्टर जारी

Jharkhand : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने चार राज्यों में तीन दिनों का बंद का ऐलान किया है। बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में भाकपा माओवादियों ने 23 नवंबर से लेकर 25 नवंबर तक बंद का ऐलान किया है। इसे लेकर नक्सलियों ने रविवार को पोस्टर जारी किया है।

International : बांग्लादेश की धरती से भारत के खिलाफ नई साजिश रचता पाकिस्तान जाने कैसे

पोस्टर में माओवादियों ने लिखा है कि 12 नवंबर की सुबह संगठन के वरिष्ठ और बुजुर्ग केंद्रीय कमेटी और पोलित ब्यूरो के मेंबर प्रशांत बोस उर्फ किशन दा और उनकी पत्नी केंद्रीय कमेटी तथा पूर्वी रीजनल ब्यूरो सदस्य शीला मरांडी को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने दोनों को उस समय गिरफ्तार किया जब वे अपना इलाज कराने के लिए जा रहे थे।

Bihar : 54 साल की दुलारी ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया,उनका संघर्ष उन्हें पद्मश्री दिलाएगा

माओवादियों का कहना है कि 75 वर्षीय किशन दा और 61 वर्षीय शीला दोनों ही वृद्ध हैं और अस्वस्थ चल रहे हैं। लेकिन पुलिस हिरासत में रखकर पूछताछ के दौरान उन्हें घोर शारीरिक और मानसिक यातनाएं दी जा रहीं हैं। माओवादियों ने यह आरोप लगाया है कि दोनों पर पुलिस जुल्म कर रही है। दोनों को इलाज की जरूरत है लेकिन इसके बावजूद उन्हें जेल भेज दिया गया। इसके अलावा महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मुठभेड़ में 26 नक्सलियों के मारे जाने को लेकर भी माओवादियों ने बंद का ऐलान किया है। माओवादियों का कहना है कि 26 साथियों को मारने वाले पुलिसकर्मियों को संगठन सजा देगा।

Ranchi :नाट्योत्सव का आयोजन राज्य सग्रहालय, होटवार

यह बंद 13 नवंबर 2021 महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले में मुठभेड़ में पार्टी की केंद्रीय कमेटी के सदस्य कॉमरेड मिलिंद बापूराव तेलतुंबडे उर्फ दीपक दा सहित 26 साथियों के मारे जाने के विरोध में बुलाया गया है। दूसरी ओर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) केन्द्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 27 नवंबर को छह राज्यों में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बंदी की घोषणा की है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुकपेज पर लाइक करें,खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें. Avnpost.Com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें!

This post has already been read 20954 times!

Sharing this

Related posts