बुढ़मू : रामनवमी व सरहुल को लेकर बुढ़मू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित बुधवार 3 मार्च को किया गया। यह बैठक बुढ़मू प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में किया गया। जिसका संचालन समाजसेवी हरदेव साहू ने किया। इस दौरान हरदेव साहू ने कहा कि रामनवमी व सरहुल के दौरान अपने अपने क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस का आयोजन करें। और प्रशासन से आग्रह किया है, कि महिला पुलिस बल की भी व्यवस्था किया आयोजन में किया जाय।वहीं बाड़े मुखिया हरीशचन्द्र पाहन ने कहा कि सरहुल के दौरान विशेष तौर पर प्रशासन का सहयोग मिले और जुलूस के दौरान एम्बुलेंस की व्यवस्था भी किया जाना चाहिए।मौके पर उपस्थित जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी ने कहा कि शांतिपूर्ण रूप से हमलोग सरहुल व रामनवमी मानते आये है, और इस बार भी शांतिपूर्ण व शौहार्द वातावरण में पर्व को मनाएंगे। वहीँ उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने अपनी अपनी बातों को रखा। साथ ही अन्य समस्याओं के बारे में भी जानकारी दी गई।मौके पर थाना प्रभारी लालजी यादव ने कहा कि सरहुल व रामनवमी के दौरान पुलिस पूरी तरह से चौकस रहेंगे और पूरी व्यवस्था सीसीटीवी कैमरे से देख रेख में होगा।साथ ही सरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर होगी।महिला पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी।रामनवमी के दौरान बुढ़मू और उमेडण्डा में लगने वाले ऐतेहासिक रामनवमी मेले में 84 मौजां के 108 अखाडे़धारी शामिल होते है ।और इस दौरान राँची,हजारीबाग, रामगढ,चतरा जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होने आते है ।शांति समिति में उपस्थित सदस्य जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी,मुखिया चन्द्र देव पहन,जनार्दन मिश्रा,जाकिर अंसारी,याकूब अंसारी,मदन महतो,रामप्रसाद सिंह,हरिश्चंद्र पाहन, सज्जाद अंसारी, हरदेव साहु आदि शामिल थे।
This post has already been read 5860 times!