मुंबई : बड़े परदे पर जल्द ही अभिनेता अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत की जोड़ी बनने जा रही हैं। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी।तरण ने ट्वीट किया-‘अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत बड़े परदे पर साथ में नजर आएंगे।फिल्म का टायटल अभी फाइनल नहीं हुआ है।इस फिल्म को काशवी नायर डायरेक्ट करेंगे,जबकि फिल्म को भूषण कुमार , कृष्ण कुमार , मोनिशा अडवान i, मधु भोजवानी , निखिल अडवाणी और जॉन अब्राहम संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे।

इस फिल्म से अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे।यह एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म होगी।फिल्म में दोनों रोमांस करते नजर आएंगे।फिलहाल अर्जुन कपूर फिल्म ‘पानीपत’में नजर आएंगे।अर्जुन कपूर की यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी।वहीं अभिनेत्री रकुलप्रीत सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म ‘मरजावां’ में नजर आने वाली है।यह फिल्म 15 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
This post has already been read 6634 times!