रजनीकांत ने किया अपने अहम फैसले का ऐलान

Bollywood : अभिनेता रजनीकांत ने राजनीति में न आने के अपने अहम फैसले का सार्वजनिक तौर पर एलान कर दिया। उन्होंने सोमवार को अपने मंच रजनी मक्कल मंदरम (आरएमएम) को भी भंग करते हुए कहा कि मेरा भविष्य में राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है।

इसे भी देखें : आप दांत के बीमारी से परेशान हैं या आपके बच्चों के दांतो में सड़न हो रही हो तो पूरी वीडियो जरूर देखें

रजनीकांत ने चेन्नई कोडंबक्कम रागवेंद्र हॉल में आरएमएम के पदाधिकारियों और प्रशंसकों से मुलाकात के बाद यह घोषणा की।

This post has already been read 5241 times!

Sharing this

Related posts