सोमवार को बंगाल से विदा हो जाएगी बारिश, शुरू होगी ठंड

कोलकाता। तय समय से अधिक दिनों तक बरसने के बाद आखिरकार बारिश अब पश्चिम बंगाल से विदा होने जा रही है। शनिवार को मौसम विभाग की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया है कि और 24 घंटे के बाद राज्य से बारिश विदा हो जाएगी। आज दक्षिण बंगाल के कुछ हिस्सों में थोड़ी बहुत बारिश हो सकती है लेकिन राजधानी कोलकाता में बिल्कुल बारिश नहीं होगी। कल यानी कि रविवार को उत्तर बंगाल के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होगी लेकिन सोमवार से पूरे राज्य में कहीं भी बारिश होने की संभावना नहीं है। नियमानुसार 10 से 15 अक्टूबर के बीच बारिश विदा हो जाती है लेकिन इस बार करीब एक महीना अधिक समय तक पश्चिम बंगाल में बदरा बरसते रहे हैं। विभाग की ओर से बताया गया है कि इस बार भले ही अधिक समय तक बारिश होती रही लेकिन इसका परिमाण औसत से कम था। शनिवार को जारी विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि सोमवार के बाद पश्चिम बंगाल में ठंड की हल्की शुरुआत हो जाएगी, जो छठ पूजा आते आते कंपाने लगेगी। विभाग की ओर से बताया गया है कि शनिवार को दक्षिण बंगाल के अधिकतर हिस्सों में आसमान साफ है और धूप खिली हुई है। रविवार को भी लगभग इसी तरह की स्थिति रहेगी। सोमवार से मौसम सामान्य हो जाएगा। दिन को धूप बर्दाश्त नहीं होगी और रात को हल्की ठंड लगेगी। धीरे-धीरे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और ठंड की शुरुआत होगी। विज्ञप्ति में बताया गया है कि रविवार को उत्तर बंगाल के पांच जिलों में हल्की बारिश हो सकती है लेकिन सोमवार से वहां भी आसमान साफ हो जाएगा। कुल मिलाकर कहा जाए तो लंबी पारी खेलने के बाद अब बंगाल से बारिश विदा होने जा रही है।

This post has already been read 8056 times!

Sharing this

Related posts