होली पर दोपहर बाद खुलेंगे रेलवे पीआरएस केंद्र, तत्काल आरक्षण काउंटर यथावत कार्य करेंगे

नई दिल्ली। होली पर भारतीय रेल के कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण प्रणाली(पीआरएस) केंद्र गुरुवार को दोपहर बाद खुलेंगे। इसके अलावा नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार, मेरठ सिटी एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला पर स्थित तत्काल आरक्षण काउंटरों पर आरक्षण कार्य यथावत चलेगा।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने सोमवार को कहा कि दिल्ली मंडल में 21 मार्च के लिए पीआरएस केंद्रों को लेकर अलग-अलग व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि आईआरसी रिजर्वेशन कॉम्पलेक्स, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली एवं हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर पीआरएस टिकट काउंटरों पर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक केवल आंशिक सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। शाम की शिफ्ट में यह सभी पीआरएस यथावत खुलेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि संसद मार्ग, प्रेस क्लब, सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, आईआईटी, तीस हजारी, हाई कोर्ट, कशमीरी गेट एवं रेलवे बोर्ड के पीआरएस काउंटर दिनभर के लिए बंद रहेंगे।


रेलवे के अनुसार आरक्षण केंद्र

सरोजनी नगर, लाजपत नगर, ओखला, कड़कड़डूमा, दिल्ली शाहदरा, आदर्श नगर, कीर्ति नगर, तुगलकाबाद, शकूरबस्ती, रोहिणी, एम्स, इंटरनेशनल टूरिस्ट ब्यूरो, गाजियाबाद, नोएडा, सब्जी मंडी, आनंद विहार टर्मिनल, साहिबाबाद, न्यू गाजियाबाद, गुरुग्राम, पालम, दिल्ली छावनी, दिल्ली सराय रोहिल्ला, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, नरेला, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद, मनसा, रोहतक, बहादुरगढ़, नांगलोई, शामली, मुरादनगर, मोदीनगर, मेरठ कैंट, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, खतौली, दारूल उलूम देवबंद, बडौत, गोहाना, पटोदी रोड, झज्जर, ग्रेटर नोएड़ा,नौली, महम टाऊन, साकेत कोर्ट, द्वारका कोर्ट, केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट), शकूर बस्ती, समालखा, गन्नौर, शाहबाद मारकंडा, जाखल, टोहाना, जुलाना, नरवाना एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (एमटीसी) सुबह की शिफ्ट में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे। सांय की शिफ्ट में यह सभी पीआरएस यथावत खुलेंगे

This post has already been read 9197 times!

Sharing this

Related posts